अब बेंगलुरु से सीधे ऋषिकेश तक चलेगी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, जाने पूरी डिटेल्स 

भारतीय रेलवे ने बेंगलुरु और ऋषिकेश के बीच पहली सीधी ट्रेन सेवा शुरू की है।

यशवंतपुर से ट्रेन 19, 26 जून और 3 जुलाई को सुबह 7:00 बजे चलेगी। अगले दिन सुबह 10:20 बजे ऋषिकेश पहुँचेगी।

ऋषिकेश से वापसी 21, 28 जून और 5 जुलाई को शाम 5:55 बजे। अगले दिन शाम 7:45 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी।

यह ट्रेन हैदराबाद (काचिगुड़ा), नागपुर, भोपाल, आगरा और दिल्ली (हजरत निज़ामुद्दीन) होते हुए हरिद्वार से ऋषिकेश जाएगी।

चार धाम यात्रा करने वालों और योग/आध्यात्मिक पर्यटकों के लिए यह ट्रेन है बेस्ट। 

यह ट्रेन सेवा उत्तर और दक्षिण भारत को एक नए ट्रैक से जोड़ने का काम करेगी।

अगर आप ऋषिकेश जाने की सोच रहे हैं, तो ये मौका है सीधी, आरामदायक और सुंदर ट्रेन यात्रा का!