मानसून में घूमने की 10 बेहतरीन जगहें

मुन्‍नार, केरल

चाय के बागानों और बादलों से ढकी पहाड़ियों के लिए प्रसिद्ध।

1

अलेप्पी, केरल

बैकवॉटर में नाव की सवारी प्रसिद्ध। 

2

गोवा

भीड़-भाड़ से दूर, मानसून में शांत समुद्र तटों का मजा।

3

कूर्ग, कर्नाटक

कॉफी के बागानों और प्रकृति झरनों के लिए फेमस।

4

चेरापूंजी, मेघालय

सबसे ज्यादा बारिश वाला जगह, झरनों और गुफाओं का रोमांच ले।

5

शिलॉंग, मेघालय

बारिश में चमकती झीलों और झरनों के कारण भारत का स्कॉटलैंड।

6

वैली ऑफ फ्लॉवर्स, उत्तराखंड

केवल मानसून में खिलने वाले हजारों फूलों की रंग-बिरंगी वैली।

7

लोणावला-खंडाला, महाराष्ट्र

पहाड़ियों पर बहते झरनों और कोहरे से ढके रास्तों का मज़ा।

8

उदयपुर, राजस्थान

झीलों के शहर में बारिश के बाद महलों की सुंदरता दोगुनी हो जाती है।

9

महाबलेश्वर, महाराष्ट्र

कोहरे और हरियाली से ढके पहाड़ और घाटी। 

10

जाने नैनीताल में घूमने की 10 बेहतरीन जगह